भागलपुर, जनवरी 3 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने सूचना पर कोसी इंटर हाईस्कूल चौक के निकट से एक कारोबारी को 30 बोतल कॉरेक्स के बोतल के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर बारह पनशलवा गांव निवासी बौकू सिंह के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गत कई महीनों से इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त थे। जिस पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए थी। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शराब व शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...