भागलपुर, जून 28 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के बलहा बहियार स्थित पोखर में एक बोरी में बंद सड़ा गला अज्ञात महिला का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया I शव की बरामदगी होते ही आसपास के लोगों के बीच सनसनी फैल गई है I घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। बंद बोरी में मिले लंबे बाल व साड़ी से स्पष्ट हुआ कि अज्ञात शव महिला की है I घटना तकरीबन 10 दिन पहले की बतायी जा रही है I बरामद बोरी में शव का कंकाल मात्र था I चेहरा आदि नहीं रहने से शव की पहचान करना मुश्किल बना हुआ है I बरामद शव को पुलिस द्वारा सुरक्षित रखा गया है I घटना की जांच के लिए एसएफएल टीम को बुलायी गई है I प्रथमदृष्टया अपराधी द्वारा महिला की हत्या कर घटना को छुपाने के लिये शव को बोरी में बंदकर बोल्डर के सहारे बलहा बहियार स्थित पोखर में ड...