भागलपुर, अक्टूबर 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में शनिववार को पैक्स प्रबंधक को एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। इसमें पैक्सों की क्रियाकलापों को कंप्यूटरीकृत एवं ऑनलाइन किए जाने की जानकारी देते हुए इसके क्रियान्वयन से संबंधित बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया। पैक्स के कार्यों को ऑनलाइन किए जाने की विस्तृत जानकारी देते हुए पैक्सो प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया गया। बेलदौर प्रखंड के बीसीओ ने बताया की अब पैक्स भी कम्यूटरीकृत हो गया है। जिसके तहत अब 14 दिनों का हैंड होल्डिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब पैक्स का सारा कार्य ऑन लाइन संचालित होंगे। इसके लिए दो सप्ताह का हैंड होल्डिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...