भागलपुर, अप्रैल 30 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव स्थित सिंघिया बहियार में मंगलवार की रात एक युवक ने वृक्ष से लटक कर आत्महत्या कर ली I मृत युवक अररिया गांव के वार्ड -8 निवासी बिनेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र निर्दोष कुमार बताया जाता है I ग्रामीणों ने बताया आगामी 2 मई को निर्दोष का द्विरागमन होना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम निर्दोष अपने घर से गाय दुहने की बात कहकर घर से निकला था I जब देर रात तक नहीं लौटा तो परिजन उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई अता -पता नहीं चला I बुधवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीण अपने जरुरी कार्य से बहियार जा रहे थे तो एक युवक का शव बबूल के वृक्ष में रस्सी के फंदे से लटका देखा। युवक की पहचान बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी I सूचना मिलते ही परिजन घटनास्...