भागलपुर, नवम्बर 22 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित देवरी क़ब्रगाह के आगे अनियंत्रित कार के एक सेमल के वृक्ष से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई। चालक 32 वर्षीय राजेन्द्र चौरसिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई I वही उस पर सवार गंभीर रूप से घायल सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर किए जाने के बाद रास्ते में मौत हो गई। मृत युवक मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी राजो चौरसिया उर्फ़ राजेंद्र चौरसिया का पुत्र विजय कुमार व डीलर किरण चौरसिया का छोटा पुत्र 19 वर्षीय रुपेश कुमार बताया जा रहा है I बताया जाता है कि दोनों युवक एक कार पर सबार होकर शुक्रवार की रात किसी यज्ञ में शामिल होने महेशखुट जा रहें थे। अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित देवरी क़ब्रगाह के आगे कार अनियंत्रित होकर व...