भागलपुर, फरवरी 1 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड के मड़ैया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक मकतब, इस्लामपुर के पूर्व हेडमास्टर की वापसी को लेकर शनिवार को स्कूली छात्रों ने सड़क पर उतर गए I मौक़े पर पूर्व हेडमास्टर मो. रियाज उद्दीन को वापस लाने की मांग पर कर रहे थे I सड़क जाम की सूचना मिलते ही गश्ती दल की पुलिस मौक़े पर पहुंची, लेकिन स्थानीय छात्र मानने को तैयार नहीं थे I वे लोग लगातार पूर्व हेडमास्टर को वापस लाने व शिक्षा विरोधी को होश में आने के नारे बुलंद कर रहे थे I वहीं जाम की खबर के मिलते ही मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फ़िरदौस जामस्थल पर पहुंचे तथा काफी मशक्कत के बाद जाम को एक घंटा बाद हटाकर यातायात को बहाल कियाI बताया गया कि गत दो माह पूर्व शिक्षा विरोधी कुछ ग्रामीणों ने अपना उल्लू सीधा करने की नीयत से उत्क्रमित माध्यमिक मकतब इस्लामपुर के पूर...