भागलपुर, जून 28 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुंगेर में आउटरीच प्रोग्राम में शुक्रवार को सीएसडी कैन्टीन खोलने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में में खगड़िया जिला पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपनी समस्याओं को रखा। खगड़िया जिला पूर्व सैनिक संघ के सचिव नरेश प्रसाद यादव ने खगड़िया में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक को पूर्व सैनिक संघ कार्यालय कैंपस में शिफ्ट किया जाए। इन सभी समस्याओं को जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुना और इसके समाधान की बात कही । इस महत्वपूर्ण बैठक में खगड़िया से पूर्व सैनिकों में जिला पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव नरेश प्रसाद यादव, प्रिंस कुमार, प्रदीप सिंह, राम सकल सिंह, अमरकांत वर्मा, राज...