भागलपुर, अगस्त 29 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत हरदिया पंचायत मुखिया ख़िरनिया गांव के पास स्थित एक बासा पर गुरुवार की1रात हुई मौत65 वर्षीय रामपुकार यादव की गुरुवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने जमीन विवाद में पैसे के लेन देन को लेकर चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शुक्रवार को सदर अस्पताल शव के पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के एक व्यक्ति से जमीन को लेकर पैसे का लेनदेन था। दो बीघे जमीन की खरीद के लिए उसने पांच लाख दिया था। जमीन उन्हें नहीं देकर मालिक से अपने नाम पर केवाला करा लिया। मांगने उसकी पंचायत होने वाली थी। इससे पहले बदला पुल के निकट गुरुवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। रात में उनके नंबर पर फोन करने पर बताया गया कि अभी बात हो रही ...