भागलपुर, दिसम्बर 18 -- बेलदौर, एक संवाददाता। उसराहा बीपी मंडल पुल पर से एक अधेड़ के रहस्यमय तरीके से लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजन आशंका जता रहे हैं कि संभवतः वे पुल पर से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। परिजनों की आशंका पर गुरुवार को अंचल प्रशासन के द्वारा लापता अधेड़ की तलाश एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से नदी में की जा रही है, लेकिन समाचार लेखन तक अधेड़ का शव नहीं मिल पाया है। घटना बुधवार की अपराह्न चार बजे के करीब की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बेला नौबाद पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी स्वर्गीय जहिंन्द्र सिंह के लगभग 55 वर्षीय पुत्र परमानंद सिंह अपने पुत्र के साथ डाॅक्टर को दिखाने के लिए बाइक से सोनवर्षा घाट स्थित एक नर्सिंग होम जा रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल पर उसने अपने पुत्र को जोर से प्यास लगने की ब...