भागलपुर, सितम्बर 5 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रौन गांव में पुत्र से विवाद में एक पिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 65 वर्षी शिवचन्द्र यादव के रूप में की गई। घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कुछ दिनों से वह अपने छोटे बेटे की हरकत से परेशान थे। बार बार समझाने के बाद भी छोटा बेटा नहीं समझ पा रहा था। वहीं बेटा से तंग आकर पिता ने गुरुवार की देर रात जहर खा लिया। जिसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर असप्ताल लाया। जहां पर इलाज के दौरान शिव चन्द्र यादव की शुक्रवार को मौत हो गई। शव को शहर के चित्रगुप्तनगर पुलिस ने अपने कब्जे में कर खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों को सोंप दिया। वहीं मृतक के परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।...