भागलपुर, जुलाई 4 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अनुसूचित टोला सिराजपुर में पारिवारिक कलह में एक विवाहिता ने आकर जहर खाकर गुरुवार की देर रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली I मृतका थानां क्षेत्र के अनुसूचित टोला सिराजपुर गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ वीरु दास की 20 वर्षीया पत्नी जूली कुमारी बतायी जा रही है I प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर ससुराल में सास व ननद से अनबन हुआ। इससे आक्रोशित होकर उसने जहर खा ली। हालत बिगाड़ता देख परिजन आनन फानन में विवाहिता को इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी देर रात मौत हो गईI घटना की सूचना मायके वाले को दी गई I सूचना मिलते ही मायके वाले अनुसूचित टोला सिराजपुर पहुंचे I आसपास के लोगों द्वारा दोनों पक्षो को मिलाने का प्रयास किया I काफी मशक्कत बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला I ...