भागलपुर, मार्च 26 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के जीएन बांध स्थित खजरैठा गांव के पास सड़क दुर्घटना में बुधवार को तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। Iघायलों में बैसा गांव निवासी शिवम कुमार, अर्पित कुमार व आयुष कुमार शामिल हैं I सभी घायलो का प्राथमिक उपचार सीएचसी में किया गया, लेकिन तीनों छात्रों की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों छात्र बाइक से 11वीं की परीक्षा में शामिल होकर इंटर स्कूल मथुरापुर से घर लौट रहा था I इसी बीच खजरैठा गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के दौरान बाइक के साथ गड्ढे में गिर गया I इस दौरान तीनों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंचकर घायल तीनों छात्रों को इलाज के लिये सीएचसी परबत्...