भागलपुर, फरवरी 25 -- गोगरी, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री परिवहन योजना से वाहन खरीदने वाले लाभुकों को अनुदान स्वीकृति की अनुमोदन के पहले गोग़री एसडीओ ने अनुमंडल के बीडीओ एवं परिवहन विभाग के अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में गोगरी बीडीओ राजराम पंडित, बेलदौर बीडीओ एवं परिवहन विभाग के अधिकारी को एसडीओ सुनंदा कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार की परिवहन योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अत्यंत पिछड़े वर्गों के लोगों को वाहन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का मकसद, ग्रामीण इलाकों में यात्री परिवहन को आसान बनाना और स्वरोज़गार को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत बेरोज़गार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोग वाहन खरीद सकते हैं। योजना के तहत, हर पंचायत के लिए वाहन खरीदने के लिए ...