भागलपुर, सितम्बर 26 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। ंएसटीएफ व जिले की महेशखूंट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पटना जिले के रहने वाले 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाश पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जर्नादनपुर गांव निवासी राजाराम सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डोमा एवं धनरुआ थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के रहने वाले सुरेश सिंह के पुत्र पवन राज उर्फ पवन कुमार बताया जा रहा है। एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि धर्मेन्द्र कुमा उर्फ डोमा पर पटना जिले के फतुहा, शाहपुर, शहजहांपुर , गौरीचक, दरियावां, अथमगोला, दीदारगंज, खुसरुपुर, बिहटा आदि थाने में 13 मामले दर्ज है। वहीं पवन राज उर्फ पवन कुमार पर पटना जिले के शाहपुर, शाहजहांपुर, खुसरूपुर, पंडारक व गौरीचक थाने में लूट, डकैती व आ...