भागलपुर, मार्च 10 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि बिहार राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में भागलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय ब्लिज एवं रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में आधे अंक से जिले के खिलाड़ी शुभम कुमार नेशनल खेलने से चूक गए। आयोजन भागलपुर जिला शतरंज संघ द्वारा दिनांक आठ और नौ मार्च को आयोजित किया गया।नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने राविवार को बताया कि उक्त प्रतियोगिता दो भागों रेपीड और ब्लिज में राज्यस्तरीय अलग अलग करायी गई। जिसमें कि मात्र दो चयनित प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाले खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में खेलने के लिए भेजा जाता है। बिहार के विभिन्न जिलों के लगभग 100 खिलाड़ी भाग लिए थे। इसमें खगड़िया के शुभम कुमार सहित तीन खिलाड़ी ने भी भाग लिए। कुल सात चक्र के मैच में शुभम ने ब्लीज में चौथा तथा रैपि...