भागलपुर, फरवरी 22 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधिनियमित योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहते हैं। योग से गंभीर बीमारियों का भी इलाज संभव है। यह बातें पकरैल हाईस्कूल के मैदान में गुरुवार को आयोजित योग चेतना शिविर में पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ राज्य प्रभारी डा अमित ने कहीं। उन्होंने एक्यूप्रेशर से कइ गंभीर बिमारियों से निजात पाने का गुर सिखाया। वही पतंजलि राज्य प्रभारी चन्द्रशेखर ने कहा कि योग हमें अच्छे जीवन जीने की कला सिखाती है। नियमित योग करने से मनुष्य चरित्रवान, बलवान तथा बुद्धिमान बन सकता है। पतंजलि राज्य कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि स्वदेशी जड़ी बूटी से बनी आयुर्वेदिक दवा से हर बीमारी का इलाज किया जाता है। यह दवा शरीर को नुककसान नहीं, बल्कि फायदा पहुंचाता है। पतंजलि के चौथम प्रभारी अनूपलाल वर्मा ने कहा कि आधुनिक समय में मनुष्य को...