भागलपुर, जून 21 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि नियमित योग करने से मनुष्य निरोग रहते हैं। योग मनुष्य को बलवान, चरित्रवान तथा संस्कारों बनाता है। योग से गंभीर बीमारियों का भी इलाज संभव है। यह बातें योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योग समिति,पकरैल के द्वारा हाईस्कूल, पकरैल के मैदान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को कही।बवही योगाचार्य अनुपलाल वर्मा ने योग साधकों को लोमविलोम, कपालभाति प्राणायाम सहित विभिन्न योग से निरोग होने की गुर सिखाया। कार्यक्रम की शुभारंभ भोला प्रसाद सिंह,ममता कुमारी, शमसाद अली, राजेश सिंह, चन्द्रशेखर यादव, अनीता देवी, अनुपलाल वर्मा व रविशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। योग विस्तारक रविशंकर कुमार ने स्वदेशी जड़ी बूटी से बनी दवाईयों के उपयोग करने की अपील की। उन्ह...