भागलपुर, अक्टूबर 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी, खगड़िया के तत्वावधान में दूसरा पूर्व सैनिक मणिकान्त आजाद मेमोरियल नि:शुल्क ओपन अंडर 17, 15 व 11 शतरंज प्रतियोगिता आगामी 11 अक्टूबर को मोरकाही स्थित एक होटल में होगा। चारो ग्रुप में प्रथम स्थान से पांचवे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को ट्राॅफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सबसे बडे़ उम्र और छोटे उम्र के खिलाड़ी को ट्राॅफी। बेस्ट खगड़िया के दो बालक और बालिका को ट्राॅफी और बाद बांकी सभी प्रतिभागी को मेडल और सभी को प्रमाणपत्र दिया जाऐगा। उक्त जानकारी देते हुए मंगलवार को नशामुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि अकादमी के द्वारा पूर्व में 42 शतरंज प्रतियोगिता की तरह इस बार भी नि:शुल्क प्रतियोगिता होगी। किसी भी खि...