भागलपुर, जून 23 -- बेलदौर, एक संवाददाता पुलिस ने शादी करने के नियत से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार दंपती की पहचान बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर नौ के स्वर्गीय गफुर खां के पुत्र बबलू उर्फ कैलाश खां एवं उसकी पत्नी गौरी खातून के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दंपती पर अपने पुत्र को नाबालिग लड़की को भगाने में आवश्यक सहयोग करने के आरोप में मामला दर्ज था। जिसमें उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...