भागलपुर, मई 10 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के ऐतिहासिक मानसी रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले शनिवार को खगड़िया जिला के 44वें स्थापना दिवस के पर हीरोज फिजिकल एकेडमी मानसी के महिला धावकों की नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता हरदिया गांव की धाविका शोभा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। वही द्वितीय स्थान पर चुकती गांव की चांदनी कुमारी व तृतीय स्थान पर खुटिया निवासी रेणु कुमारी रहीं। तीनों सफल प्रतिभागियों को मेडल व अन्य सभी धाविकाओं को प्रमाण पत्र भेंटकर मुख्य अतिथि मानसी आरपीएफ के एएसआई कृष्ण देव राय व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ खगड़िया के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने सम्मानित किया। सभी महिला धावकौं व उपस्थित सभी लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। खासकर भारत की बहादुर बेटी कर्नल सो...