भागलपुर, जुलाई 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोयला पंचायत के बसुआ गांव में उस समय खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब गांव के वार्ड नंबर 4 से करीब दो साल पहले लापता बालक खगड़िया चाइल्ड वेलफेयर सेंटर की मदद से शुक्रवार देर शाम घर लौट आया। अपने कलेजे के टुकड़े को पाकर मां का दिल भर आया।आंखों में खुशी के आंसू उमड़ आये। बताया गया कि दो साल पूर्व यह बालक भटक कर खगड़िया जिले के बसुआ गांव से असम पहुंच गया। वहां के चाइल्ड वेलफेयर सेंटर के द्वारा बालक को अनाथालय में रखा गया। महीनों बाद बसुआ गांव के विभाकर यादव के 14 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार असम के अनाथालय से मिला। रंजन कुमार दोनों हाथ से विकलांग होने तथा मुंह से स्पष्ट नही बोलने के कारण वह अपने घर का पता किसी को नही बता पा रहा था। आखिर टेक्नोलॉजी ने बिछड़े बेटे को उसकी मां से मिला दिया। ...