भागलपुर, फरवरी 1 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। जिले में वसंत पंचमी महोत्सव पर कवि सम्मेलन सहित कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। दो फरवरी को शहर के राजेन्द्र नगर स्थित आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यक्रम होगा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा दो फरवरी को वसंत पंचमी महोत्सव पर जिले के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा आर्ट क्राफ्ट एवं चित्रकला प्रदर्शिनी, संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही कवि सम्मेलन होगा। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने शनिवार को बताया कि शहर स्थित आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र पर सभी कार्यक्रम होंगे। कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...