भागलपुर, अक्टूबर 13 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बंगलिया गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक वृद्धा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी वृद्धा की पहचान बंगलिया के रहने वाले लीला देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पहले दूसरे पक्ष से कहा सुनी हुई और इसी बीच दूसरे पक्ष ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...