भागलपुर, जुलाई 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सदर अस्पताल में शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए जख्मी के परिजनों ने बताया कि मारपीट की घटना में राहुल कुमार, रुदल सदा, नवनीता कुमारी, रोहित सदा, मखरी देवी, चंदा देवी समेत सात लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि मखरी देवी की तबीयत खराब थी। इसी बीच गुरुवार की देर शाम वह दवा लेने के लिए गांव के ही एक डॉक्टर के पास जा रही थी। इसी बीच पड़ोसी ने रास्ते में ही हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य जैसे ही आगे बढ़ते दूसरे पक्षों द्वारा लाठी-डंडा से प्रहार करना जारी रखा। जिसमें परिवार के सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभ...