भागलपुर, जून 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। बोचघसका में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान संजय सदा के रूप में की गई है। इधर जख्मी के परिजनों ने बताया कि पहले दूसरे पक्ष से कहासुनी हुई और देखते ही देखते इस बीच लाठी व डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...