भागलपुर, जून 2 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के वार्ड संख्या छह पासवान कामत टोला में आगमी छह जुन से दो दिवसीय रामधुनी महायज्ञ का शुभारंभ होगा। व्यवस्थापक धर्मेन्द्र कुमार पासवान ने सोमवार को बताया कि इस महायज्ञ में जिले के आधा दर्जन मंडली भाग लेंगे। कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जो पकरैल के विभिन्न गांव के परिभ्रमण करके यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। रामधुनी महायज्ञ को लेकर कार्यकर्ता अशोक पासवान,ढोरो पासवान, नागो पासवान, अरुण पासवान, संतोष पासवान, चूल्हो पासवान, सुमित कुमार, धीरज शर्मा आदि तैयारी में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...