भागलपुर, सितम्बर 29 -- महेशखूट। एक प्रतिनिधि सार्वजनिक नव दुर्गा मेला, समिति, पकरैल की ओर से दो दिवसीय मेला का आयोजन होगा। मेला के दोनों रात आगामी 1 एवं 2 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मेला अध्यक्ष भगवान यादव ने सोमवार को बताया की मेला को शांति माहौल में समापन को लेकर कमेटी की गठन किया गया है। जिसमें सचिव उपेन्द्र यादव कौषाध्यक्ष पुलकीत साह उप सचिव सागर यादव उपाध्यक्ष सिको सिंह सदस्य यशवीर कुमार यादव, लालमुनि कानू,छतीस कुमार ठाकुर,अशोक पासवान, रंजीत कुमार यादव,अनुज कुमार,बासो साह, जयप्रकाश उर्फ पोलो शर्मा आदि चुने गये है। मेला में कमेटी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...