भागलपुर, मई 8 -- बेलदौर, एक संवाददाता। थाना परिसर में गुरुवार को शस्त्र धारकों के शस्त्रों की जांच की गई। बीडीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर के दूसरे दिन नौ शस्त्रधारकों के शस्त्रों की जांच की गई। जबकि इससे पहले बुधवार को 13 शस्त्र धारकों के शस्त्रों की जांच की गई थी। बीडीओ के मुताबिक सत्यापन के समय वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार शस्त्र धारकों की उपस्थिति अनिवार्य है। वैसे शस्त्र धारक जो अपने द्वारा अधिकृत दूसरे व्यक्ति के शस्त्र देकर इसका सत्यापन करवाना चाहेगें उनका सत्यापन नहीं किया जाएगा। थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह के मुताबिक थाना अभिलेख में थाना क्षेत्र में 71 शस्त्र धारक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...