भागलपुर, जुलाई 30 -- खगड़िया , एक प्रतिनिधि। जिले के-पसराहा थाना एनएच 31 देवठा बजरंगबली मंदिर के पास दो कार के आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में उस पर सवार यात्री बाल-बाल बच गए। थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बुधवार को बताया कि एक ।उजली कार बुरी तरह छति ग्रस्त हो गई।अंदर बैठे लोग बाल- बाल बचे। हादसे में कार पर सवार दो लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि उजली कार के दाहिने चक्का फटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ब्लू कार में तीन लोग सवार थे, जो सकुशल बच गए। बताया कि उजली रंग की कार यूपी जा रही थी और ब्लू रंग की कार लखीसराय जा रही थी। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया। उन्होंने बताया कि दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...