भागलपुर, दिसम्बर 23 -- अलौली, एक प्रतिनिधि। अमौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामघरारी गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक श्याम घरारी गांव निवासी स्व. चमरू पासवान का 40 वर्षीय पुत्र नरेश पासवान बताया जा रहा है। अमौसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसके घर से दो कट्टा एवं दो जकारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई। मामले में विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...