भागलपुर, जुलाई 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता पचौत पंचायत के वार्ड नंबर तीन बड़ी भरना गांव निवासी लालो मंडल के पुत्र ध्रुव कुमार ने शनिवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कनपट्टी में देसी कट्टा सटाकर पाॅकेट में रखे 60 हजार रुपये छीन लेने की शिकायत की है। आवेदक के मुताबिक नामजद हंसराज सिंह, सदानंद सिंह, पप्पू कुमार सिंह, अगरजीत सिंह उमेश सिंह एवं रूदल सिंह सशस्त्र लैस हो घटना के समय उसके घर पर पहुंचकर घर हटाने का दबाव बनाया। इसका विरोध करने पर नामजद पप्पू कुमार सिंह आवेदक के कनपट्टी में देसी कट्टा सटाकर पाॅकेट में रखे 60 हजार रुपये छीन लिया। आवेदक के मुताबिक वह महेशखूंट में मकई बेचकर छीनी गई रुपया पाॅकेट में रखा था। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की...