भागलपुर, जून 6 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के पसराहा थानां क्षेत्र अंतर्गत वीरवास बांध से पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश बंदेहरा गांव निवासी कुंदन यादव बताया जा रहा है। पसराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय ने बताया कि वीरवास बांध के पास संदेह पर तालाशी के दौरान एक देसी कट्टा दो कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि उस पर दर्ज मामले का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...