भागलपुर, अप्रैल 7 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र के तीन युवकों के द्वारा हाथ मे अवैध हथियार लहराते हुए फोटो वायरल होते हो गोगरी पुलिस सक्रिय हो गए। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीन लड़का के हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए वायरल फोटो की पहचान करायी। सत्यापन के पश्चात पता चला कि फोटो में जो लड़का हथियार लिए हुए है तथा जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे से एक थाना क्षेत्र के फुदकी चक गांव निवासी स्व. बहादुर यादव का पुत्र प्रदुमन यादव है। पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे दो सहयोगी के बारे में पूछने पर उसका नाम रविश कुमार पे महेंद्र यादव एवं सुमन कुमार पे नामालूम दोनों साकिन टीकारामपुर थाना मुफ्फसिल जिला मुंगेर बताया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अवैध हथियार के सा...