भागलपुर, सितम्बर 19 -- चौथम। चौथम थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की। इस दौरान दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर व्यापक चर्चा हुई। अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मेला आयोजकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। इसके लिए सभी का प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेला पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सीओ रविराज ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा में डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने औ...