भागलपुर, दिसम्बर 8 -- बेलदौर, एक संवाददाता चोढ़ली गांव निवासी मोहम्मद बदरूल के चौदह वर्षीय दिव्यांग पुत्र मोहम्मद सदुल्ला ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है। घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है। घटना के समय पीड़ित अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में नामजद बनाए गए लोग क्रिकेट खेल रहे थे। आवेदक के मुताबिक नामजदों के द्वारा फेंकी गई गेंद से उसे चोट लगी, जिसका विरोध करने पर नामजदों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में उसका इलाज परिजनों ने पीएचसी में करवाया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...