भागलपुर, अक्टूबर 22 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के पौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली गांव में मंगलवार की रात्रि एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका कन्हौली गांव के रहने वाले ज्ञान देव सिंह की पत्नी सविता देवी बतायी जा रही है। मृतका के नैहर वालों ने बुधवार को सदर अस्पताल में बताया कि दहेज प्रताड़ना को लेकर गला दबाकर हत्या की गई है। आरोप लगाया कि उसके ढाई साल के पुत्र को भी ससुराल वालों ने गायब कर दिया है। वही मृतका के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी वर्ष 2022 में काफी धूमधाम के साथ की थी। इसके बाद से लगातार पति व ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। बार-बार बाइक व नकदी की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि लगभग ढाई बजे रात में उसे...