भागलपुर, मई 3 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना में आयोजित जनता दरबार मे जमीन से संबंधित मामले की सुनवाई के बाद सीओ के अधीनस्थ राजस्व कर्मचारी ने पांच मामले का निष्पादन किया। शनिवार को आयोजित जनता दरबार मे गोगरी सीओ दीपक कुमार के अधीनस्थ राजस्व कर्मचारी रत्नेश कुमार एवं राजेश कुमार और गोग़री थानाध्यक्ष अजीत कुमार व दारोगा चितरंजन ओझा ने उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। बताया गया कि जनता दरबार मे सात नए मामले आए। जिसमे पांच नए मामले का निष्पादन किया। कुछे पुराने मामले की सुनवाई की गई। नए मामले में द्वितीय पक्ष को नोटिस भेजकर अगले शनिवार की जनता दरबार मे जमीन संबंधी आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया। जबकि तीन पुराने मामले की सुनवाई कर निष्पादन किया गया। इधर सीओ दीपक कुमार ने बताया कि हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर ज...