भागलपुर, मई 27 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। मड़ैया थाना क्षेत्र क़े बैसा पंचायत स्थित वार्ड नंबर -5 में सोमवार की रात गड्ढे में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई I मृत मजदूर बैसा गांव निवासी 60 वर्षीय राम सोगारथ मंडल बताया जा रहा है I परिजनों को घटना की सूचना सुबह मिली जब किसी ने एक उसे गड्ढे में देखा I डूबने की घटना गांव में आग की तरह फ़ैल गई I स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मड़ैया पुलिस को दी I सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया I प्राप्त जानकारी अनुसार अन्य दिनों की भांति राम सोगारथ मंडल खाना पीना खाकर अपने दरवाजे पर सोए हुए थे I परिवार क़े अन्य सदस्य भी अपने- अपने कमरे में सोए हुए थे I मंगलवार की सुबह किसी की नजर गड्डे क़े पानी में पड़े एक शव पर नजर पड़ी I घटना क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.