भागलपुर, अगस्त 29 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। ट्रैक्टर से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी I मृत महिला अगुवानी गांव के भैरब मंडल की 57 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी बतायी जा रही है I घटना बाद मौक़े पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मुन्नी देवी गुरुवार की शाम एक ट्रैक्टर पर सवार होकर चारा लाने अगुवानी बहियार गई हुई थी I पशुचारा लेकर महिला ट्रैक्टर से लौट रही थी I चालक द्वारा तेज गति से ट्रैक्टर चलाने के दौरान वह महिला ट्रैक्टर के ट्रेलर से गिर जाने से मौक़े पर ही महिला की मौत हो गई I हालांकि आनन फानन में स्थानीय लोग उठाकर उसे किसी प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी I घटना की सूचना बाद मौक़े पर पुलिस शाम में ही पहुंची, लेकिन रात होने के कारण पुलिस लौट कर चले आयी। शुक्रवार की सुबह पुनः घ...