भागलपुर, मई 17 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि कटिहार बरौनी रेल खंड के नारायणपुर पसराहा रेलवे स्टेशन के बीच सतीशनगर के पास ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है। मृतक मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थानां क्षेत्र के गिद्धा गांव निवासी महेश ठाकुर का 26 वर्षीय पुत्र है जुगनू कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद शनिवार की सुबह स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना पसराहा स्टेशन अधीक्षक को दी गई। स्टेशन अधीक्षक द्वारा मेमो भेजकर महेशखूंट जीआरपी व पसराहा थाना को सूचना दी गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कपड़े की तलाशी ली। पॉकेट में मोबाइल और आधार कार्ड मिला। जिससे शव की पहचान हुई। मृतक के आधार कार्ड पर जुगनू कुमार पिता महेश ठाकुर ग्राम- गिद्धा, थाना- साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर अंकित था। आधा...