भागलपुर, सितम्बर 8 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि खगड़िया रेलवे जंक्शन के पास सोमवार को ट्रेन से कटकर सोमवार को एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना किलोमीटर 124/5-7 के पास की बतायी जा रही है। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान फिलहाल नही हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पहचान के लिए अगले 72 घंटे तक शव सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद पहचान नही होने पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनो मे दूसरी बार अज्ञात की खगड़िया जंक्शन के पास मौत हुई है। गत 6 सितंबर को जंक्शन व मथुरापुर ढाला के बीच मालगोदाम के पास एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसकी सोमवार को तीसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...