भागलपुर, जून 30 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के महेशखूंट थानान्तर्गत दुखा टोल के निकट ट्रेन से कटकर मृत 50 वर्षीय अज्ञात महिला की सोमवार को दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार मानसी ने बताया कि घटना महेशखूंट रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पूरब दुखा टोल गांव के पास रविवार की सुबह हुई थी। काफी प्रयास किया फिर भी पहचान नहीं हो सकी। शव के पास से कोई रेल टिकट बरामद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद घटना के 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान नहीं होने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...