भागलपुर, सितम्बर 9 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। खगड़िया रेलवे जंक्शन के ट्रेन से कटकर मृत 38 वर्षीय युवक की मंगलवार को दूसरे दिन भी पहचान नही हो सकी। सोमवार को घटना किलोमीटर 124/5-7 मालगोदाम के पास के पास सोमवार की सुबह की बतायी जा रही है। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान फिलहाल नही हुई है। शव पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। पहचान नही होने पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...