भागलपुर, अप्रैल 25 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के धमारा घाट रेलवे स्टेशन के उत्तरी आउटर सिंगनल से कुछ दूरी पर ट्रेन से कटकर मृत 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की शुक्रवार को दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि मानसी पुलिस ने सूचना पर गुरुवार शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पहचान नही होने पर 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...