भागलपुर, अगस्त 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले पसराहा थाना क्षेत्र के भरतखंड हॉल्ट के पास सोमवार को ट्रेन से कटकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव निवासी नंदन शर्मा की 29 वर्षीया पत्नी रीना देवी बतायी जा रही है। घटना कटिहार-बरौनी रेलखंड के भरतखंड हॉल्ट से पूरब पोल संख्या 84/29 के पास अप ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास इलाके के लोगो की भीड़ जुट गई। भीड़ में आए लोगो ने महिला की पहचान की। बताया गया कि घर में किसी विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हुई था। जिससे गुस्से में आकर महीला ने चलती ट्रेन में छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली। मृतका के पति में प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। घटना की सूचना पहुंचे महेशखुंट रेल पुलिस और पसराहा थाना के एसआई रिक्की कुमार ने शव...