भागलपुर, जनवरी 11 -- चौथम। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसटीएफ और डीआईयू की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल फंटूश यादव उर्फ अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी चौथम थाना पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर दबोचा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि फंटूश यादव चौथम थाना क्षेत्र में सक्रिय है। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने तेलौछ मोड़ के पास से उसे धर दबोचा। वह क्षेत्र में एक भय का पर्याय बना ...