भागलपुर, जून 3 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर में टेंट संचालक के पिटाई से एक ठेला चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मथुरापुर नवटोलिया के रहने वाले रूपेश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह अपने ठेला पर जनरेटर लोड कर जा रहा था। इसी दौरान जनरेटर किसी ठेला पर से गिर गया । जिसके कारण जनरेटर क्षतिग्रस्त होने पर टेंट संचालक गुस्से में आकर उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है । जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल से रेफर किया गया। रास्ते मे ही उसकी रात मौत हो गई । घटना के बाद परिजनों के बीच कोहरा मच गया। इधर परिजनों ने बताया कि टेंट संचालक का कहना था कि जनरेटर क्षतिग्रस्त होने के आवास में उसे डेढ़ लाख रुपए दे, लेकिन ठेला चालक इतनी राशि देने मे...