भागलपुर, अगस्त 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के जेएनकेटी मैदान में प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह के मौके पर झंडोतोलण किया। वही परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खगड़िया जिला में चलायी जा रही विकास योजनाओं की उपलब्धि को बतायी। इसके साथ उन्होंने कहा कि खगड़िया जिले में हर क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का लगातार क्रियान्वयन हो रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में एक लाख 79 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत गत जून माह से बढ़ी हुई राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है। वही जिले के दो लाख 68 हजार उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। कार्यक्रम ...