भागलपुर, फरवरी 1 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 29 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। जिले में बने मॉडल केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत चंदन लगाकर और फूल से किया गया। मॉडल केन्द्रों का उदघाटन अलग-अलग अधिकारियों द्वारा किया गया। केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की देखरेख में वीक्षकों ने कड़ी जांच कर परीक्षार्थियों को परीक्षा गेट पर प्रवेश कराया गया। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले से ही पहुंचने लगे। जिससे केंद्र के आसपास जाम की स्थिति हो गई। वहीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले से ही एसडीओ, डीईओ सहित अन्य अधिकारी जायजा लेने पहुंच रहे थे। डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड मिडिल स्कूल हाजीपुर उत्तर, मिडिल स्कूल सन्हौली सहित अन्य केन्द्रों का जायजा लेते हुए देख...