भागलपुर, जून 10 -- बेलदौर, एक संवाददाता। अज्ञात जानवर के हमले में दो दर्जन से अधिक मवेशियों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार देर रात बलैठा पंचायत के पचाठ दियारा की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पचाठ गांव के अधिकतर किसान अपने-अपने मवेशियों के साथ एक पखवाड़े पूर्व से दियारा पर रहकर अपने कृषि कार्य को संपादित कर रहे हैं। जानवर के हमले के समय सभी पशुपालक खाना खाने के लिए एक साथ अपने-अपने घर चले आए। खाना खाने के बाद जब सभी दियारा पर पहुंचे तो मवेशी को खून से लथपथ देखकर पशुपालक हैरान हो गए। अज्ञात हमलावर जानवरों ने पचाठ दियरा पर दो दर्जन से अधिक दुधारू पशुओं को नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पशुपालकों में पचाठ गांव के नारद यादव, हरे Rs.कृष्ण यादव, जंगली झा, अनिल यादव, भूषण यादव, अंगद यादव, मनोज यादव, संजय यादव...